Champa News : पालिका अध्यक्ष ने स्वच्छता दीदीयो के साथ S,I,R,M सेंटर चरण नगर मे मनाया हरियाली का त्यौहार
चांपा के चरण नगर वार्ड 14 में अपशिष्ट प्रबंधन S l r m सेन्टर में स्वच्छता दीदियों सहित नगर पालिका अध्यक्ष एंव पार्षद गण आदि की गरिमा मयी उपस्थिति में हरियाली का त्यौहार मनाया गया

छत्तीसगढ़ के समृद्ध त्यौहार को परंपरा अनुसार कृषि उपकरण का पूजा अर्चना कर किया गया,एंव गेड़ी दौड़ सहित कुर्सी दौड़ का भी दौड़ आयोजन कर, खुशीयो का त्योहार मनाया गया

इस दौरान हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सघन वृक्षारोपण किया गया,स्पष्ट कर दे की पूरा छत्तीसगढ़ में हरियाली पर्व हरेली त्यौहार के नाम से मनाया गया है

इस दौरान राज्य सरकार के द्वारा राजकीय अवकाश की घोषणा पहले ही की जा चुकी है

इसी के मद्देनजर चांपा पालिका क्षेत्र में पालिका अध्यक्ष जय थवाईत पार्षद गण के उपस्थिति में हरेली त्यौहार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया