CG Narayanpur News : पाइप पुलिया की सड़क बह जाने से गांव का संपर्क कटा परेशानियों के बीच बारिश में नाला पार करने को मजबूर ग्रामीण, प्रशासन मूकदर्शन बना
CG Narayanpur News : नारायणपुर – नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित एकोड़ी में नाला के पास पहुंच मार्ग भारी बारिश की वजह से 10 दिन पहले बह जाने से गांव का संपर्क सड़क मार्ग से कट जाने से इस बारिश में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
Also read : Breaking Delhi High Court : स्मृति ईरानी की अर्जी पर कांग्रेस के 3 नेताओं को हाईकोर्ट का समन…जानिए मामला
राशन लाने , साफ्ताहिक बाजार जाने के साथ ही बीमार व्यक्ति को लाने ले जाने में नाला में पानी रहने पर जान जोखिम में डालकर पार करना ग्रामीणों की मजबूरी है ।
10 दिन पहले सड़क मार्ग कट गया है लेकिन इसकी सुध लेने अब तक शासन प्रशासन के नही पहुंचने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है ।
Also read :https://jandhara24.com/news/108368/today-the-increase-seen-in-the-stock-market/

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत एकोड़ी गांव को जोड़ने के लिए करमरी से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन एकोड़ी नाला में पुलिया के नही बनने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना इस बारिश में करना मजबूरी बन गई है
। ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित एकोड़ी को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए करमरी से एकोड़ी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसमे 9 पुलिया का निर्माण साथ में होना था

लेकिन ठेकेदार द्वारा कुछ जगहों पर पुलिया का निर्माण तो कर दिया लेकिन एकोड़ी नाला में सीमेंट पाइप और ऊपर मुरूम डालकर काम चलाऊ पुलिया बना दिया क्योंकि सड़क निर्माण आगे करना था गांव तक सड़क तो बना दिया गया
लेकिन पुलिया का निर्माण कार्य नहीं किया गया जिसके चलते जो इस बारिश में पुलिया के पास सड़क बह जाने से गांव का संपर्क सड़क मार्ग से कट गया है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

ग्रामीणों का कहना है कि राशन , बाजार और बीमार व्यक्तियों को लाने ले जाने में नाला में ज्यादा पानी रहने से बहुत परेशानी होती है 10 दिन हो गए है लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है ।