Booster Dose Camp : एमिटी यूनिवर्सिटी छतीसगढ़ खरोरा में बूस्टर डोस कैंप
Booster Dose Camp : खरोरा : आज एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ मांठ खरोरा में एनएसएस इकाई द्वारा प्राथमिक स्वस्थ केंद्र खरोरा के सहयोग से एक दिवसीय कोविड बूस्टर डोस कैंप लगाया गया।
एनएसएस इकाई के संयोजक डा प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि
इस शिविर में एमिटी यूनिवर्सिटी के स्टाफ, कर्मचारी,
उनके परिवार के सदस्य, सुरक्षा कर्मी और निकट ग्राम के नागरिकों के सहित लगभग 150 लोगो को डोस लगाए गए ।
Also watch :https://youtu.be/p4Sb4Psl0_s
इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विश्विद्यालय के प्रो विजय सिंह दाहिमा ने कहा की ऐसे कैंप लगने से विश्वविद्यालय के साथ साथ निकटवर्ती ग्रामीण अंचल को भी फायदा मिलता है ।
एनएसएस इकाई द्वारा ऐसे कैंप अतिशीघ्र एमिटी यूनिवर्सिटी में पुनः आयोजित किए जाएंगे ।
