Chamber Of Commerce : चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम खरोरा आगमन पर व्यापारियो मे उत्साह

Chamber Of Commerce : चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम खरोरा आगमन पर व्यापारियो मे उत्साह

खरोरा

Chamber Of Commerce : चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स खरोरा द्वारा दिपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कल शाम 7 बजे किया गया हैँ. जिसमे छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेशअध्यक्ष अमर पारवानी, खनीज विकाश निगम अध्यक्ष

Also read  :SBKF International Championship 2022 : दंतेवाड़ा के 3 खिलाड़ियो ने स्वर्ण के साथ रचा इतिहास…

Chamber Of Commerce : गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स,प्रदेश कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स उत्तमचंद गोलछा व छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के कई पदाधिकारी खरोरा मे इस कार्यक्रम मे शामिल होंगे.

खरोरा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के महामंत्री सूरज सोनी ने बताया की शाम सात बजे चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष अपनी टीम के साथ खरोरा पहुंचेंगे जिनका खरोरा के तिगड्डा चौक मे भव्य स्वागत किया जायेगा,

जिसके उपरांत खरोरा मे वह चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यलय का उद्घाटन करेंगे इसके साथ ही चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया हैँ.

Also read  :CG Dharamjaygarh : जिला में विपक्षियों के मुंह में लगे ताले, सबसे बड़ा मुद्दा सड़क का था जो हर तरफ जर्जर हो चुकी थी।
यह पहला मौका हैँ ज़ब छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेशअध्यक्ष खरोरा आएंगे.

वहीँसूरज सोनी ने कहा की अमर पारवानी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से व्यपारियों को बहुत सी

सोहलियत मिली हैँ. उनके मार्गदर्शन मे व्यपारी वर्ग की बड़ी से बड़ी मुसीबत बहुत जल्द सुलझ जाती हैँ और उन्ही के मार्गदर्शन मे व खरोरा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल व सभी सदस्यो की

Also read  :https://jandhara24.com/news/127225/bhanupratappur-by-election/

एकता से खरोरा व्यपारी संघ भी नए आयाम रचेगा जहाँ खरोरा इकाई मे पहले चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश संघ मे सिर्फ तीन सदस्य थे वहीँ अध्यक्ष बनने के एक साल के भीतर ही खरोरा इकाई के प्रदेश संघ

मे 150 से अधिक सदस्य हो गए हैँ जो व्यपारियों का उनपर भरोसा व एकता को प्रदर्शित करती हैँ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU