CG Dharamjaygarh : जिला में विपक्षियों के मुंह में लगे ताले, सबसे बड़ा मुद्दा सड़क का था जो हर तरफ जर्जर हो चुकी थी।
अनिता गर्ग
धर्मजयगढ़ /अब रायगढ़ जिला में विपक्षियों के मुंह में लगे ताले जिला में सबसे बड़ा मुद्दा सड़क का था जो हर तरफ जर्जर हो चुकी थी। जिससे आम जनता काफी परेशान थे
और आए दिन घटना दुर्घटनाओं का कारण बना हुआ था। लेकिन जब जिला रायगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री जी का भेंट मुलाकात का कार्यक्रम शुरू हुआ वह जहां भी गय वहां सिर्फ कका रोड कका रोड एक ही
आवाज गूंज उठी थी कका माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस बात को गंभीरता से लिया। और जो यह सड़क निर्माण का कार्य होना था जो लोकल ट्रेन की तरह चल रही थी जिसे एक्सप्रेस की गति बना दिया गया।
आगामी विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ा मुद्दा था कांग्रेस के लिए लेकिन कांग्रेस ने अपनी हार को जीत में बदल ली। 15 साल बीजेपी कार्यकाल में जो विकास कार्य आम जनों को नहीं मिल पाया वह कॉन्ग्रेस कि
Also read :https://jandhara24.com/news/127199/political-tonic-of-mallikarjun-kharge/
सरकार छत्तीसगढ़ में 5 साल पूर्ण होने से पहले ही चारों ओर विकास की लहर दिखने लगी है। आज सड़क निर्माण कार्य को देखकर राह चलते लोगों के चेहरे में मुस्कुराहट आने लगी है। यहां पूरा श्रेय
धरमजयगढ़ विधानसभा विधायक लालजीत सिंह राठिया को जाता है जिन की सक्रियता , कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प का परिणाम आज यहां सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तीव्रता से आरंभ है और
बीच-बीच में खुद ही गुणवत्ता की जांच करने जाते हैं जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा है और अधिकारियों और ठेकेदारों को सख्त समझाइश दे दी गई है की गुणवत्ता के साथ शीघ्र अति शीघ्र कार्य पूरा करके दिया
जाए धरमजयगढ़ विधानसभा के चारों ओर धरमजयगढ़ से पत्थलगांव, हाटी से खरसिया, घरघोड़ा से छाल व रायगढ़ सड़क निर्माण कार्य फरवरी से मार्च तक 60 प्रतिशत होने की संभावना बताई जा रही है। यह सड़क निर्माण कार्य धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए बहुत बड़ी सौगात है।