Chaitra Navratri- शिव दुर्गा मंदिर में घट स्थापना, अखंड ज्योत प्रज्वलित

 श्रद्धालुओं ने की मां दुर्गा की आराधना

गरियाबंद। चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर गरियाबंद के मेन रोड स्थित शिव दुर्गा मंदिर में भक्तों ने विधिवत घट स्थापना कर माँ दुर्गा की भक्ति में लीन होकर पूजा-अर्चना की। मंदिर प्रांगण में पूरे विधि-विधान के साथ अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई, जो नौ दिनों तक जलती रहेगी। इस अवसर पर भव्य भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने माता के भजनों का गायन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

भक्तों ने की माँ दुर्गा की आराधना

Related News

पूजन-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा से सुख-समृद्धि, शांति और आरोग्यता की कामना की। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने दर्शन कर माँ के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पूजा के बाद मंदिर समिति द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया।

इस धार्मिक आयोजन में शत्रुघ्न साहू, सोहन लाल देवांगन, सत्यप्रकाश मानिकपुरी, केशव साहू, विजय साहू, दीनू निर्मलकर, पंडित खड़ानंद दुबे, संजय साहू, आशीष तिवारी, वर्षा तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आशीष तिवारी ने कहा, “चैत्र नवरात्र शक्ति, साधना और आत्मशुद्धि का पर्व है। यह समय आत्मसंयम और माँ की आराधना का होता है, जिससे हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। अखंड ज्योत और घट स्थापना का विशेष महत्व है, जो माँ दुर्गा की कृपा को आमंत्रित करता है।”

माँ की कृपा से हर संकट टल जाता है- वर्षा तिवारी

वहीं, वर्षा तिवारी ने कहा, “माँ दुर्गा हम सबकी रक्षक हैं। नवरात्रि के नौ दिन हमें माँ की नवशक्तियों की साधना करने और अपने जीवन को नई दिशा देने का अवसर प्रदान करते हैं। माँ की कृपा से हर संकट टल जाता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।”

नौ दिनों तक होंगे विशेष आयोजन

मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि पूरे नौ दिन तक विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। इसमें नित्य हवन, भजन-कीर्तन, दुर्गा सप्तशती पाठ और कन्या पूजन का आयोजन होगा। मंदिर में राम नवमी के दिन भव्य हवन और महाआरती भंडारा के साथ नवरात्रि का समापन किया जाएगा।  मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से संपूर्ण नवरात्रि के दौरान माता के दरबार में आकर दर्शन करने और धार्मिक आयोजनों में भाग लेने की अपील की। इस दौरान भक्तों की सेवा के और जल व्यवस्था भी की जाएगी।

माँ दुर्गा की भक्ति में डूबे श्रद्धालु इस पर्व को बड़े उत्साह और आस्था के साथ मना रहे हैं। गरियाबंद का शिव दुर्गा मंदिर इन दिनों भक्तों के जयकारों और भजन-कीर्तन से गूंज रहा है, जो एक दिव्य और पवित्र वातावरण का सृजन कर रहा है।

Related News