Chaitra Navratri हवन-पूजन,कन्या भोज व भंडारे के साथ ज्योत जवारा विसर्जन

Chaitra Navratri

Chaitra Navratri  नौ कन्या भोज,भंडारे के साथ ज्योत जवारा विसर्जन

Chaitra Navratri गरियाबंद। चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन आज बुधवार को रामनवमी पर पूरा शहर श्रद्धा से सराबोर रहा। वहीं सुबह से ही देवी मंदिरों में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।जवारा कलस विसर्जन के साथ ही जगह जगह हवन-पूजन,कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया गया तथा प्रसाद वितरण भी किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में देवी भक्त प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे। भक्तों ने देवी के जयकारे लगाकर मातारानी की स्तुति की।देर शाम तक यही क्रम चलता रहा,हर स्थान पर भीड़ भाड़ नजर आ रही थी प्रसाद लेने के लिए लोग कतार में खड़े थे जिसके साथ चारो ओर माहौल भक्तिमय नजर आ रहा था।रामनवमी के पावन पर्व पर जिलेभर में आस्था का सैलाब उमड़ रहा। शहर सहित पूरे जिले के छोटे-बड़े नगर के मंदिरों में श्रीराम नवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान युवा मित्र मंडली समिति के द्वारा महाआरती सहित भंडारा प्रसादी वितरित करने का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमे करीब 1500 से दो हज़ार भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर इस पुण्य का लाभ लिया।

शहर के रायपुर रोड में स्थित शिव मंदिर से कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।यहाँ से सुबह 10:30 बजे मित्र सेवा समिति द्वारा भंडारे की तैयरि शुरू की गई भंडारे को सफल बनाने में पुरुष एवं महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।भंडारे के आयोजन से पहले यहां महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। शहर के बीच शिव व मां दुर्गा मंदिर में आयोजन समिति के अध्यक्ष अतुल गुप्ता एवं ऋषि मोहरे ने बताया कि विगत 4 वर्षों से उनके मित्र मंडली द्वारा शिव मंदिर के प्रगाँण में भंडारे का आयोजन करवाया जाता है यह कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे से शुरू हुआ है और भंडारा देर शाम तक चला।जिसमें 1500 से ज्यादा श्रद्घालुओं ने हलवा, पूरी चावल एवं सब्जी की प्रसादी ग्रहण की। यहां श्रद्घालुओं के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था भी आयोजन समिति द्वारा की गई थी।व्यवस्था के लिए पुलिस व प्रशासन ने भी व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रखा था।

Gariaband Collector सामाजिक बुराई के साथ -साथ कानूनन अपराध भी है बाल विवाह

Chaitra Navratri इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सत्य प्रकाश मानिकपुरी सोहन देवांगन विजय साहू सत्रुघन साहू युवा मित्र मंडली के अध्यक्ष अतुल गुप्ता,ऋषि मोहरे,सुब्रत पात्र सुमीत पारख,जितेंद्र सेन,आशीष तिवारी,ललित साहू,पीतेश्वर देवांगन भारत दीवान,संजय कश्यप,बाबू भोंसले,सिनु ठाकुर,वैभव ठक्कर,रुपेश खापड़े अवनीश तिवारी,डागेंद्र चौहान,प्रशांत राठौर,आशीष देवंशी,सुनील सिंगोर, क्षितिज गुप्ता,अनुराग केला सूरज सिन्हा,रवी रोहरा,नरेंद्र पांडे,अनूप गुप्ता,प्रकाश सिन्हा,निरंजन प्रधान,नमन सेन, शालू मोहरे,वर्षा तिवारी,साधना सेन मनीषा गुप्ता, अनीता शांडिल्य सुखबती नेताम मालती नागेश केशरी नेताम,दिनेश्वर निर्मकलर बँटी गुप्ता विभा कश्यप सहित अन्य लोगों ने सहभागिता कर अपना योगदान दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU