Gariaband Collector सामाजिक बुराई के साथ -साथ कानूनन अपराध भी है बाल विवाह

Gariaband Collector

Gariaband Collector समाज में व्याप्त इस बुराई की पूर्णत: उन्मूलन हेतु संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश

Gariaband Collector गरियाबंद । कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने बाल विवाह की पूर्णत: रोकथाम के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई ही नही अपितु कानूनन अपराध भी है।बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत बाल विवाह करने वाले वर एवं वधु के माता-पिता,सगे संबंधी,बाराती यहां तक कि विवाह करने वाले पुरोहित पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। इसके अतिरिक्त यदि वर या कन्या बाल विवाह पश्चात विवाह को स्वीकार नहीं करते हैं तो बालिग होने के पश्चात विवाह को शून्य घोषित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण,शिशु मृत्यु दर एवं मातृ-मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है बाल विवाह से बच्चों का सर्वांगीण विकास प्रभावित होता है एवं बाल विवाह बालकों के सर्वोत्तम हित में नहीं है।

बाल विवाह के रोकथाम के लिए शासन एवं समाज की सहभागिता में व्याप्त इस बुराई के पूर्णत: उन्मूलन हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त प्रिंटिंग प्रेस, विवाह संस्थान जैसे-गायत्री परिवार,आर्य समाज प्रमुख, विवाह कराने वाले पुरोहित,समस्त टेन्ट हाउस मालिक,समस्त डी.जे.,बैण्ड बाजा मालिक एवं समस्त नाई से अपील किया है कि विवाह में अपनी सहभागिता देने से पहले बालिका एवं बालक की आयु संबंधित दस्तावेज जैसे अंकसूची,दाखिल खारिज,जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि से आयु की पुष्टि अवश्य करे।

Ambikapur Collector प्रशासन द्वारा जारी नीट कोचिंग में दिख रहा छात्र-छात्राओं का उत्साह, समय-समय पर कलेक्टर ले रहे फीडबैक

निर्धारित आयु पूर्ण होने पर ही विवाह कार्यक्रम में अपना योगदान दिया जाना सुनिश्चित करेंगे। विवाह के लिये बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार वधु की आयु 18 वर्ष एवं वर की आयु 21 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है। निर्धारित आयु से कम आयु में महिला-पुरुष का विवाह करने या करवाने की स्थिति में सम्मिलित व सहयोगी सभी लोग अपराध की श्रेणी में आयेंगे। जिन्हें 02 वर्ष तक का कठोर कारावास एवं 1 लाख रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किये जाने का प्रावधान है। बाल विवाह होने की सूचना चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 या जिला बाल संरक्षण अधिकारी अनिल द्विवेदी का मोबाईल नम्बर 88392-39688 में दे सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU