आश्रम कांड: मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में 17 छात्राओं से छेड़छाड़… संचालक चैतन्यानंद सरस्वती की खुली पोल

पुलिस के अनुसार आरोपी महंगी वोल्वो कार में एंबेसी का नंबर लगाकर घूम रहा था। उसकी कार पर “39 यूएन 1” लिखा हुआ था। जांच में पता चला कि यह नंबर फर्जी है और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने ऐसा कोई नंबर जारी नहीं किया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। उसकी आखिरी लोकेशन आगरा में मिली है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी को आश्रम से निकाल दिया गया है। दक्षिण भारत के प्रमुख मठ से जुड़े इस आश्रम में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहीं 35 से अधिक छात्राओं ने आरोप लगाया कि आरोपी उनसे मिलने के लिए वार्डनों के जरिए संपर्क करता था। सभी छात्राओं के अदालत में बयान (धारा 183 के तहत) दर्ज हो चुके हैं।

शृंगेरी शारदापीठ का बयान
दक्षिणाम्नाय श्रीशारदापीठ, शृंगेरी ने सार्वजनिक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती (पूर्व नाम – स्वामी डॉ. पार्थसारथी) के अवैध एवं अनुचित आचरण के चलते उनसे सभी संबंध समाप्त कर दिए गए हैं।

पीठ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च’ (वसंत कुंज, नई दिल्ली) एआईसीटीई (AICTE) से मान्यता प्राप्त है और पीठ के अधीन संचालित है।

संस्थान की गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्षता प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. कृष्णा वेंकटेश कर रहे हैं। काउंसिल ने आश्वासन दिया है कि छात्रों के हितों की पूरी सुरक्षा की जाएगी और उनकी पढ़ाई व कार्यक्रमों में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *