CG Politics Breaking : विष्णु देव साय मंत्रिमंडल को लेकर कवायद , कई नामों पर चर्चा
CG Politics Breaking : रायपुर ! छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कवायद पिछले काफी दिनों से चर्चा चल रह रही है और बहुत से नामों पर अटकलें लगाई जा रही हैं किन्तु भाजपा की चौंकाने वाली नई नीति से अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है । सबकी नज़रें हाईकमान से मिलने वाली हरी झंडी और नामों पर है ।
Related News
बृजमोहन अग्रवाल का साय कैबिनेट से इस्तीफा
विष्णु देव साय की छ माह पुरानी सरकार में मंत्री का एक पद रिक्त हैं वहीं विष्णु देव साय कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद रायपुर दक्षिण सीट से 8 बार के विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बन जाने और मंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद एक और मंत्री का पद ख़ाली हो गया है ।
हॉल ही में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के सत्र में प्रश्नों से घिरे मंत्रियों और सीनियर भाजपा विधायकों के तेवर के बाद अब यह चर्चा भी ज़ोरों पर है की दो नये मंत्रियों के साथ कुछ मंत्रियों की भी परफ़ॉर्मेंस के आधार पर छुट्टी हो सकती है और अनुभवी लोगों को मौक़ा मिल सकता है ।
15 प्रतिशत ही मंत्री बनने की बाध्यता
अभी वर्तमान में साय कैबिनेट में CM समेत 11 मंत्री है. सदन संख्या के आधार पर सत्तासीन सरकार को 15 प्रतिशत ही मंत्री बनने की बाध्यता है. दो मंत्रियों को कैबिनेट में और जगह मिल सकती है. भाजपा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुभवी और एक नए विधायक को कैबिनेट में और शामिल किया जायेगा।
बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद छोड़ने के बाद रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत की कैबिनेट में जगह पक्की मानी जा रही है क्योंकि रायपुर संभाग से कैबिनेट में अभी एक ही मंत्री टंक राम वर्मा है किन्तु राजधानी रायपुर से कोई मंत्री नहीं है ।
ऐसे में रायपुर संभाग से एक भाजपा विधायक का लगभग मंत्री बनना तय है. राजेश मूणत रमन सरकार में तीन बार मंत्री रह चुके है. रमन कैबिनेट में यहां के 4 विधानसभा सीट में दो मंत्री रहे है.रायपुर में होने वाले बजे आयोजनो , बैठक , प्रदर्शन , बड़े नेताओं की सभा में जनसैलाब लाने का सामर्थ्य राजेश मूणत है और वे पिछली सरकार में इसे साबित कर चुके हैं ।
बिलासपुर के क़द्दावर विधायक अमर अग्रवाल मंत्री पद के मजबूत दावेदार
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल भी मंत्री पद के मजबूत दावेदार है. वे भाजपा के क़द्दावर नेता लखीराम अग्रवाल के पुत्र हैं । लखीराम अग्रवाल छ्त्तीसगढ़ में बीजेपी को स्थापित करने वाले प्रमुख व्यक्तियों में से एक हैं ।
अमर अग्रवाल रमन कैबिनेट में कद्दावर मंत्री रहे है. बिलासपुर संभाग से अभी तीन मंत्री है उप मुख्यमंत्री अरुण साव, रायगढ़ से ओपी चौधरी, कोरबा से लखन देवांगन मंत्री है.
कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर भी इस दौर में शामिल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर भी मंत्री बनने के दौर शामिल है। वहीं बस्तर संभाग से साय केबिनेट में एक ही मंत्री हैं, ऐसे में ये भी चर्चा है क्षेत्रीय संतुलन बनाने एक और मंत्री बन सकता है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को कैबिनेट में लिया जा सकता है. किरण सिंह देव जगदलपुर से विधायक हैं।
दुर्ग कांग्रेस की राजनीति का गढ़ माना जाता है । अभी लोकसभा चुनाव में भूपेश बघेल , देवेंद्र यादव , ताम्रध्वज साहू को राजनांदगाँव , बिलासपुर और महासमुंद से चुनाव मैदान में उतारा गया । वर्तमान में दुर्ग से कांग्रेस के 2 विधायक भूपेश बघेल और देवेन्द्र यादव हैं वहीं भाजपा से पाँच विधायक है ।
दुर्ग से गजेन्द्र यादव मंत्री पद के दावेदारों में एक
भाजपा के क़द्दावर नेता विजय बघेल लोकसभा चले गये हैं । सरोज पांडे लोकसभा चुनाव हार गई हैं । विधानसभा चुनाव में संसदीय मामलों के जानकार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे भी चुनाव हार गये ऐसे में अब दुर्ग ज़िले से किसी नये विधायक को मंत्री पद दिया जा सकता है । दुर्ग से मंत्री पद की दौड़े में RSS से जुड़े बिसरा राम यादव के पुत्र गजेन्द्र यादव का नाम लिया जा रहा है ।
आरएएस की पृष्ठभूमि वाले गजेन्द्र यादव दुर्ग शहर से पहली बार निर्वाचित हुए हैं। उनके पिता बिसरा राम यादव आरएसएस के पुराने सदस्य रहे हैं। गजेन्द्र यादव ने दुर्ग शहर से कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण वोरा को हराकर चुनाव जीता और पहली बार विधानसभा में पहुंचे। और जाति समीकरण के आधार पर दुर्ग ग्रामीण से विधायक ललित चन्द्राकर का नाम भी चर्चा में है । गजेन्द्र यादव ने दुर्ग शहर से कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण वोरा को हराकर चुनाव जीता और पहली बार विधानसभा में पहुंचे।
डोमन लाल कोर्सेवाडा अहिवारा विधानसभा से दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं। पेशे से शिक्षक डोमनलाल इससे पहले 2008 में विधायक निर्वाचित हुए थे।
गजेन्द्र यादव, रिकेश सेन ,भारतीय जनता पार्टी के युवा चेहर रिकेश सेन वैशाली नगर विधानसभा में रिकार्ड मतों से जीत हासिल की है।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कांग्रेस के कद्दावर नेता ताम्रध्वज साहू को हराया है।
सुनील सोनी के नाम पर भी चर्चाओं का बाज़ार गर्म
रायपुर दक्षिण की रिक्त सीट के लिए भी बहुत से नाम चर्चा में है । पूर्व सांसद , महापौर ब्रजमोहन अग्रवाल के सहयोगी और विश्वस्त सुनील सोनी भी एक बड़े दावेदार है । इसके अलावा संजय श्रीवास्तव , केदार गुप्ता , ब्रजमोहन अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल के नाम पर भी चर्चाओं का बाज़ार गर्म है ।
CG Politics Breaking : भाजपा की राजनीति के सबसे क़द्दावर नेता और एक समय मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार रमेश बैस भी अब महाराष्ट्र के राज्यपाल के दायित्व से मुक्त होकर रायपुर पहुँच रहे हैं । वे पुराने , अनुभवी और OBC का बड़ा चेहरा है । उन्हें भी छत्तीसगढ़ की राजनीति में कहा एडजेस्ट किया जायेगा , यह सवाल भी भविष्य के गर्त में हैं ।