(Panchayat Kotera) गर्मी आते ही पानी के लिए मच रहा हाहाकार

(Panchayat Kotera)

(Panchayat Kotera) पंचायत कोटेतरा में तीन वर्षों से खराब पडे़ आधा दर्जन हैंडपंप, लोग परेशान

 

पंचायत जनप्रतिनिधियों जानकर अनजान

ग्रामीणों में आक्रोश कभी भी उग्र आंदोलन करने की तैयारी

 

(Panchayat Kotera) जैजैपुर। तहसील की कोटेतरा पंचायत में तीन वर्षों से आधा दर्जन हैंडपंप खराब पड़े हैं। इन्हें ठीक कराने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार पंच सरपंच से गुहार लगाई है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

(Panchayat Kotera) दिलेश्वर साहू ने बताया कई वर्ष पूर्व हैंडपंप लगाए थे। वे तीनों हैंडपंप तीन वर्षों से खराब पड़े हैं। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच बड़े-बड़े दावे करती है। जिनमें से अधिकतर खोखले हैं। तीन वर्षों से खराब पड़े हैंडपंपों की ओर सरपंच का बिल्कुल ध्यान नहीं जा रहा आगे भी बताया कि उन्हें पानी के लिए करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित प्राकृतिक स्रोतों का सहारा लेना पड़ता है।

(Panchayat Kotera) इस बारे में कई बार विभाग को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक विभाग ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। इन लोगों ने जल्द से जल्द खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक करने की मांग की है। एक सप्ताह पूर्व प्रमुखता से खराब हेंड पम्प की खबर प्रकाशित किया गया था तो आननफानन से बोरिंग मिस्त्री को बुलाकर लगे हेण्डपम्प की समान को भी निकालकर रखवा दिया है जिससे ऐसे लगता है कि जनता को परेशान करने की मन बनाकर अत्यधिक मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है जो समझ से परे हुए है

(Panchayat Kotera) सरपंच चुनाव में किये गए घोषणा तीन साल में एक भी पूरा नही हुआ

आपको बता दे कि पंचायत चुनाव के समय अनेको घोषणा सरपंच के द्वारा किया गया था जिसकी घोषणा के अनुरूप गांव के भोले भाले बोटर गांव की विकास तेजी से बढ़ेगी कहते हुए एक तरफा पंचायत चुनाव में भगवती गोड़ को गांव की मुखिया चुने गए थे लेकिन जिस दिन से चुनाव में जीत हासिल किया गया तब से विकास की गति उल्टा हो गया ऐसे गिनाने के लिए कोई कार्य नही किया जा सके जिसमे गांव की विकास हो

(Panchayat Kotera) मूलभूत से वंचित ग्राम पंचायत

आपको बता दे कि गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाओं पर आश्रित होते है और उसी की जिज्ञासा रहती है लेकिन जब से सरपंच पर आसीन हुए है तब से गांव में आक्रोश पनप रहा है ग्रामीणों पानी के लिए दर दर भटक रहे है अगर ऐसी स्थिति तो कभी भी ग्रामीणों की गुस्सा फूट सकते है
वर्जन
बोरिंग मिस्त्री को सभी खराब हेंड पम्प को बनाने को कहा गया है अभी हम बाहर है
देवानन्द यादव
उपसरपंच
ग्राम पंचायत कोटेतरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU