CG News : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शिक्षक की गैरजिम्मेदाराना हरकत का मामला सामने आया है। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के माचाडोली हायर सेकेंडरी स्कूल में एक शिक्षक नशे की हालत में क्लास के दौरान सोते हुए नजर आए। उनका यह वीडियो छात्रों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
CG News : बता दें कि शिक्षक योगेश कुमार की हरकतों से परेशान छात्रों ने उनका नशे में सोते हुए वीडियो बनाया। वीडियो वायरल होते ही यह मामला जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के संज्ञान में आया। डीईओ ने तत्काल शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
CG News : जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के प्राचार्य से पूरी जानकारी ली है। उन्होंने जांच के लिए एक टीम गठित की है, जो मौके पर जाकर छात्रों, शिक्षकों और अन्य स्टाफ के बयान दर्ज करेगी।