Cg news -बिजली पोल पर चढ़ा  शख्स, हाईटेंशन पोल पर चढ़कर जमकर उत्पात मचाया

करंट से 40% तक झुलसा

बालोद

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और बालोद जिले में बिजली के पोल और ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर हाइवोल्टेज ड्रामा करने का वीडियो सामने आया है। पहला मामला रायगढ़ का है, जहां बुधवार सुबह 11 बजे अर्धनग्न शख्स ट्रेन से उतरते ही हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के चपले गांव की है।

वहीं दूसरा मामला बालोद का है, जहां युवक नशे में ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया। इसके बाद वह बिजली के तार को छूने लगा। इसी दौरान उसे तेज करंट लगा, जिससे वह सीधे जमीन पर गिर गया। युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। डौंडी थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव की घटना है।   दरअसल, रायगढ़ के भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन से भटकते हुए एक व्यक्ति चपले गांव तक पहुंच गया। वहां वो अर्धनग्न होकर अचानक बिजली खंभे पर चढ़ने लगा, तभी उसे लाइनमैन प्रेम यादव और दीपक पटेल ने देख लिया।  शख्स ने हाईटेंशन पोल पर चढ़कर जमकर उत्पात मचाया। लाइनमैन ने उसकी हरकत को देखते हुए तुरंत बिजली सप्लाई बंद कराई और डायल 112 को सूचना दी। शख्स के उत्पात मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली पोल पर चढ़ा व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में है। वो बिजली पोल पर तारों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। वहीं नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग उसे बार-बार उतरने के लिए कहते रहे।

सूचना मिलते ही आरक्षक सुरेश सिदार और पवन डनसेना मौके पर पहुंचे। व्यक्ति का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा। वह उतरने को तैयार नहीं था। करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने सीढ़ी की मदद से उसे सुरक्षित नीचे उतारा।

सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया

खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि शख्स से पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसका नाम मनोहर लोहारा (52 उम्र) है। वह गुमला जिले (झारखंड) के दतिया का रहने वाला है। उसने कुछ नहीं खाया है। पुलिस उसे खाना खिलाया। नए कपड़े भी दिलाए। परिजनों से संपर्क कर सौंप दिया गया।

Related News