CG News: लकड़बग्घे के हमले से बाल बाल बची शिक्षक जान…

CG News: धमतरी जिले के गणेश घाट के पास एक शिक्षक पर लकड़बग्घे के हमले की घटना सामने आई है। इस हमले से शिक्षक घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद, उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, और उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है।

घटना सिहावा के गणेश घाट के पास की बताई जा रही है, जहां शिक्षक दिनेश निषाद अपने साथी के साथ टहलने निकले थे। लकड़बग्घा पहाड़ी से आकर शिक्षक के हाथ में हमला किया, जिससे उसके हाथ में चोट लगी। इस हमले के बाद, शिक्षक और उसके साथी ने लकड़बग्घे को भगाया और अपनी जान बचाई।

प्रदेश के जिलों में क्षमता से 4000 ज्यादा कैदी.. हाईकोर्ट ने डीजी जेल को कहा दोबारा शपथ पत्र पेश करने को…

शिक्षक बोकराबेड़ा में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षक के बाएं हाथ में कटाई हुई है, और उसे सिविल अस्पताल नगरी में इलाज के लिए ले जाया गया था। उपचार के बाद, उसकी स्थिति ठीक बताई जा रही है।

घटना के बाद, लकड़बग्घे की मौत हो गई है, जिसे जंगली जानवरों ने किया है। बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा कि जंगली उधर पेट्रोलिंग करने स्टॉफ को बोला गया है, ताकि ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU