CG News: फास्टरपुर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का धरना समाप्त, प्रशासन से मिली आश्वासन

06 नवम्बर 2024 को थाना फास्टरपुर-सेतगंगा क्षेत्र स्थित शासकीय महाविद्यालय फास्टरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। इस प्रदर्शन में छात्रों ने महाविद्यालय में आवश्यक सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी आवाज उठाई।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधीक्षक मुंगेली, श्री भोजराम पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। कानून व्यवस्था की ड्यूटी प्रभारी एस.आर. घृतलहरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली, थाना प्रभारी फास्टरपुर-सेतगंगा निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, नायब तहसीलदार श्री हरीश यादव और राजस्व निरीक्षक भी उपस्थित थे।

महाविद्यालय के प्राचार्य श्री कमलेश कुमार मिश्रा की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुना गया। प्राचार्य ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी जायज मांगों को शासन के नियमानुसार शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और छात्रों ने प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त करने का निर्णय लिया।

Related News

उन्होंने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। छात्रों और प्रशासन के बीच सकारात्मक संवाद के बाद स्थिति सामान्य हो गई।

Related News