CG News: “बलौदाबाजार में धान खरीदी केंद्रों पर तौल यंत्रों की सख्त जांच, सत्यापन प्रमाण पत्र और 20 किलो बांट अनिवार्य”

राजकुमार मल, बलौदाबाजार-भाटापारा-तौल यंत्रों की जांच तो हो ही रही है, साथ ही किसानों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर हो रही खरीदी पर अब जिला विधिक माप विज्ञान विभाग की भी सख्त नजर है। तौल उपकरणों की सघन जांच का दूसरा अभियान बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है।

धान उपार्जन केंद्रों में तौल उपकरणों पर अब जिला विधिक माप विज्ञान विभाग की कड़ी नजर बनी हुई है। खासकर संवेदनशील केंद्र विशेष निगरानी में रखे जा चुके हैं। जरूरी हिदायत के साथ केंद्र प्रभारियों को तौल उपकरणों की नियमित जांच के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

सत्यापन प्रमाण पत्र का प्रदर्शन

Related News

जिला विधिक माप विज्ञान विभाग ने अपनी पहली जांच में पाया है कि कतिपय खरीदी केंद्रों में तौल उपकरणों के सत्यापन प्रमाण पत्र का प्रदर्शन नहीं किया गया है जबकि किसानों की सुविधा के लिए ऐसा किया जाना अनिवार्य है। विभाग ने अपनी दूसरी जांच अभियान के पूर्व खरीदी केंद्रों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा है कि तौल उपकरणों के सत्यापन प्रमाण पत्र का प्रदर्शन केंद्र में अनिवार्य रूप से करें।

अनिवार्य है 20 किलोग्राम का बांट

सभी उपार्जन केंद्र में सत्यापित 20 किलोग्राम वजन का बांट होना आवश्यक है। परिसर में इसकी जगह ऐसी होनी चाहिए, जहां से यह आसानी से नजर आ सके। विभाग ने इसकी अनिवार्यता इसलिए प्रभावी की है ताकि संदेह की स्थिति में किसान इस बांट को इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन पर रख कर सही माप जान सके। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि तौल उपकरण समतल जगह पर रखें ताकि माप सही मिले।

ले रहे फीडबैक

तौल उपकरणों को लेकर जिला विधिक माप विज्ञान विभाग की सतर्कता इसी बात से जानी जा सकती है कि विभाग के अधिकारी जांच के दौरान किसानों से फीडबैक भी ले रहे हैं। मिल रहे सुझाव पर फौरन अमल और शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। अब तक की जांच में गंभीर शिकायतें नहीं मिली हैं। फिर भी सतर्क है विभाग और पुनः जांच की योजना में है।

खरीदी केंद्रों में तौल यंत्रों का सत्यापन प्रमाण पत्र और 20 किलो वजन का बांट का होना आवश्यक है। शिकायतों पर फौरन कार्रवाई की जा रही है। मिल रहे फीडबैक पर गंभीर नजर है।
– दामोदर वर्मा, निरीक्षक, जिला विधिक माप विज्ञान केंद्र, बलौदा बाजार

Related News