CG NEWS : रेत तस्करी का हाईटेक तरीका अपना रहे तस्कर, विधायक ने रेड मारकर किया भंडाफोड़

@वीरेंद्र यादव

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से रेत तस्करी की खबर सामने आई है। यह कोई आम तस्करी नहीं बल्कि चोरी करने के लिए हाईटेक तरीका अपना रहे हैं।रेत चोरी के नायाब तरीके ने सबको हैरानी में डाल दिया। तस्कर चोरी के लिए नाव जैसी हाईटेक मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मामले में मौके पर विधायक सावित्री मंडावी ने पहुंचकर भंडाफोड़ किया।

CG TRANSFER : राज्य वित्त सेवा के अधिकारियों का तबादला, 46 को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट

Related News

बता दें कि कांकेर जिले में रेत तस्कर बड़े ही चालाकी के साथ रेत तस्करी कर रहे हैं। यहां पानी के तेज बहाव में भी तस्कर नाव का इस्तेमाल कर रेत निकाल रहे थे। लेकिन इनकी सारी चालाकी धरी की धरी रह गई। जब विधायक सावित्री मंडावी ने मौके रेड मारी। और तस्करों के हाईटेक तरीका भंडाफोड़ किया। देर रात विधायक मंडावी मौके पर पहुंची।

 

 

मौके से नाव जैसी हाईटेक मशीन, चैंमॉन्टेन, हाईवा मिला है। जिसके बाद मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। लेकिन सूचना मिलने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा। जिसके बाद विधायक ने अवैध रेत तस्करी के इस खेल में प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।

Related News