CG News: हिमांशु/बीते दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग की भर्ती परीक्षा के बीच धांधली होने की शिकायत के बाद आरक्षक अनिल कुमार खुदकुशी मामले ने पूरी प्रक्रिया को कटघरे में खड़े कर दिया है। आरक्षक ने सुसाइड करने के साथ हाथ में कलाई में कर्मचारियों को फंसाने और अफसरों को बचाने की बात लिखकर खुलासा किया है कि भर्ती प्रक्रिया में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हो रहा था। अब इस पूरे मामले की जांच के लिए आईजी दीपक कुमार झा ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। यह टीम हर एंगल से बारीकी से जांच कर साक्ष्य संग्रह कर विधिवत कार्रवाई करते हुए 10 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
जांच का जिम्मा इनके हाथ…
सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या करने का मामला राजनितिक गलियारों के साथ साथ सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिया है…ग्राम रामपुर के पास मिले आरक्षक के शव के मामले में आईजी नें मर्ग जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित करते हुए स्पष्ट किया है कि आरक्षक भर्ती में धांधली करने वाले अन्य आरोपी भी बख्शे नहीं जाएंगे। एएसपी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी देवचरण पटेल के नेतृत्व में यह जांच होगी। एसडीओपी बोड़ला कबीरधाम अखिलेश कौशिक, अंबागढ़ चौकी टीआई अश्विनी राठौर, साइबर सेल से एएसआई द्वारिका प्रसाद लाउने सहित कुल चार अधिकारी जांच करेंगे.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1870364743904727524?s=46&t=rZzRFtCTeQ4_pTLVK4sAiA
कांग्रेस नें की थी SIT जाँच की मांग….
कांग्रेस ने आरक्षक की खुदकुशी और भर्ती प्रक्रिया में हुई धांधली को सरकार की नाकामी बताते हुए प्रदेश स्तर पर मुद्दा उठाने की बात कही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि मृत आरक्षक के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। यह प्रकरण गंभीर है।इसकी निष्पक्षता से जाँच होनी चाहिए, मृतक को न्याय मिलना चाहिए दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए!