सरायपाली :- दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम भौंरादादर में जिला संगठक डॉ मालती तिवारी के दिशानिर्देशन, प्राचार्य एवं सिविर संयोजक जी पी पटेल के मार्गदर्शन में एवं आर के पटेल कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ लोहरीनडीपा सरपंच घसिया सिदार के मुख्य आतिथ्य में एवं प्राचार्य जीपी पटेल की अध्यक्षता में हुआ। वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि बसना जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूक्मणी सुभाष पटेल थीं। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्गा शिक्षण सेवा समिति लंबर के अध्यक्ष जी एस तोमर, श्रीमती लक्ष्मी गणेश बरिहा, आर आर पटेल, श्यामसुन्दर चौधरी, जयराम पटेल, यू एस पटेल, दुखीश्याम, ईश्वर पटेल, देवनाथ. पटेल, प्रहलाद पटेल, उग्रसेन चौधरी, एस एल पटेल उपस्थित थे।
शिविर के दौरान दल नायक करनदास मानिकपुरी एवं दल नायिका हेमलता यादव, मनीषा साहु रीतू पटेल गायत्री साहू के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने गलियों, शाला परिसर, मंदिर परिसर, तालाब मेढ़, पचरी घाट आदि स्थानों की सफाई की तथा स्कूल परिसर की पोताई भी की गयी। प्रतिदिन कन्हैयालाल पटेल द्वारा योगाभ्यास कराया गया। प्रतिदिन बौद्धिक चर्चा में विभिन्न क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया। डॉ. एन के भोई प्राचार्य रामचण्डी महाविद्यालय सरायपाली – व्यक्तित्व विकास के विविध आयाम, स्वामी अखिलेशानंद- विवेकानंद के जीवन वृत्त, तुषार बारीक व्यवहार न्यायाधीश पर चयनित – दृढ संकल्प से सफलता प्राप्त की जा सकती है’, अंकितभोई सहायक प्राध्यापक – भारत डिजिटल की ओर’, श्रीमती – सपना भोई सहायक प्राध्यापक – समाज में नारी की भूमिका, विनय कुमार साहू – व्यवहार न्यायाधीश ” विधिक जानकारी,
श्रीमती पूजा पटेल साहू व्यवहार न्यायाधीश पद पर चयनित – प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से करे, ललिता मेहर एसडीओपी सरायपाली – 2024 के नये कानून सायबर काईम, राजेश महाणा अधिवक्ता – काइम से कैसे बचे” नरेन्द्र पटेल- इंजिनियर-कैरियर गाइड, यू एस. पटेल -सफलता के मूल मंत्र’ साकेत कुमार एवं यशवंत गिरी. साइबर क्राइम से कैसे बचे, पूर्णानंद मिश्रा – अनुशासन के महत्त्व, दुखनाशन प्रधान – नशा नाश की जड है के बारे में स्वयं सेवको को मार्गदर्शन दिया गया। यू-अली, अजय जायसवाल, अमित चौरसिया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना बरिहा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय साहू , नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य कुमार शिवहरे, डॉ गुलाब पटेल , डॉ प्रेम साहू , डॉ योगेश बारिक ने किस्सा संबंधी जानकारी एवं सेवा प्रदान की गई। गोकुल पैथोलॉजी सागरपाली द्वारा निःशुल्क ब्लड शुगर, हिमोग्लोबीन की जाँच की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ अनिता चौधरी समाज सेविका एवं राष्ट्रीय सदस्य विश्व मानवाधिकार आयोग थी। जिसमें मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
स्वयं सेवकों के कार्यों व अनुशासन से प्रभावित होकर सरपंच घसिया सिदार, गणेश बरिहा, आर आर पटेल, दुखीश्याम पटेल की ओर से स्वयं सेवकों को पुरस्कार दिया गया। बेस्ट स्वयं सेवक का पुरस्कार विक्की पटेल व स्वयं सेविका मनीषा सिदार को दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ईश्वर प्रसाद पटेल, देवनाथ पटेल, रघुराम पटेल श्यामसुन्दर चौधरी, संतलाल पटेल, धनुर्धर पटेल, हरीश पटेल , समीरपटेल, विष्णु चौधरी , प्रहलाद पटेल, धनेश पटेल, पद्मलया पटेल का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में जेके जायसवाल, सी आर जायसवाल, एल के साहू, अजय चंद्रा, एल के सिदार, फतेसिंह करिहा, एम डी मानिकपुरी व खिरोद्र सिदार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन आर के पटेल व आभार व्यक्त आर आर पटेल ने किया।