CG News: धान के उठाव को लेकर कर्मचारी कलेक्टर से मिले, 16 तक उपार्जन बंद रखने का निर्णय…

भानुप्रतापपुर। उपार्जन केन्द्रों में अधिक धान शेष एवं परिवहन के अभाव में धान उपार्जन का कार्य बंद किये जाने की मांग को लेकर लेम्पस कर्मचारी कलेक्टर से मुलाकात करते हुए 16 दिसम्बर से धान नही उठाव होने तक उपार्जन कार्य बंद करने का निर्णय लिया गया है।

कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में 6 दिसम्बर को उपार्जित धान का परिवहन हेतु आपके समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विपणन संघ द्वारा बफर लिंमिट से अधिक उपार्जन केन्द्रों का दो एवं तीन टी.ओ. जारी किया गया है। किन्तु टी.ओ. से कुछ ही उपार्जन केन्द्रों का धान परिवहन हो पाया है।

क्योंकि प्रतिदिन धान का आवक अधिक होने से धान उपार्जन हेतु स्थान का अभाव हो रहा है जिससे समिति कर्मचारी एवं किसानों द्वारा आपसी
मतभेद एवं आक्रोश पैदा हो रहा है। जिला सहकारी विपणन संघ द्वारा धान के उठाव हेतु ध्यान नही देने के कारण उपार्जन केन्द्रों में ऐसी स्थिति निर्मित को रही है। इसलिए उपार्जन केन्द्रों के प्रबंधक एवं कर्मचारियो द्वारा धान उपार्जन कार्य दिनांक 16 दिसम्बर से धान नही उठाव होने तक उपार्जन कार्य बंद करने का निर्णय लिया गया है।

Related News

कलेक्टर से अनुरोध किया गया है जिला सहकारी विपणन संघ मर्या. कांकेर को धान परिवहन हेतु त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किये जाने की मांग की गई है।
ताकी धान उठाव होने के पश्चात् धान उपार्जन का कार्य किया जा सके। धान उपार्जन का कार्य प्रभावित होने पर जिसकी
संपूर्ण जवाबदारी विपणन संघ की होगी ।

Related News