CG News: गैंगस्टर अमन साहू की कोर्ट में पेशी, फिर से रिमांड में लेने की तैयारी…

रायपुर। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू Gangster Aman Sahu को आज रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमन साहू की 5 दिनों की पुलिस रिमांड ख़त्म हो रही है। पुलिस अब एक बार फिर से उसकी रिमांड लेने की तैयारी में है।
Gangster Aman Sahu: अमन साहू पर तेलीबांधा इलाके में एक कारोबारी के दफ्तर के बाहर (Gangster Aman Sahu) फायरिंग करवाने का आरोप है। झारखंड में अमन साहू पर पहले से कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं, और पुलिस को उससे कई अहम जानकारियाँ मिलने की उम्मीद है।

Gangster Aman Sahu: बताया जा रहा है कि गैंगस्‍टर (Gangster Aman Sahu) लॉरेंस विश्‍नोई से अमन साहू गैंग का कनेक्‍शन भी है। ऐसे में छत्‍तीसगढ़ में करोबारी के यहां फायरिंग व अन्‍य रंगदारी के मामले को लॉरेंस विश्‍नोई की गैंग से जोड़कर भी देखा जा रहा था।

Related News