CG NEWS : अवैध कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, 5 लाख की अवैध नशीली दवा के साथ आरोपी गिरफ्तार

@राजू खान

कोरिया। कोरिया जिले के पटना थाना के अंतर्गत नशे के कारोबारियों का उल्टी गिनती हुआ शरू हो गई है। थाना प्रभारी विनोद पासवान के प्रभार के बाद से कई ऐसे अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा जो बरसो से अवैध कारोबार को बढावा दे रहे थे,जो पैसा के लिए लोगो का मौत का सौदागर बन लोगो का जान का दुश्मन बने हुए हैं।

 

Related News

 

नशे के आगोश में नाबालिग बच्चे भी समा रहे है। समय रहते अवैध नशे के सौदागरो का चैन की नही तोड़ी जाए तो आने वाली पीढ़ी मौत के कगार पर आ खड़े होगी। जिसके खिलाफ पटना प्रभारी लगातार इन नशे के सौदागरो की खिलाफ मुहिम छेड़ एक के बाद एक बड़ी कार्यवाही कर रहे है।अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को एक संदेश भी है। अवैध कारोबार छोड़ो या फिर जेल जाओ।

CG NEWS : रेत तस्करी का हाईटेक तरीका अपना रहे तस्कर, विधायक ने रेड मारकर किया भंडाफोड़

 

दो दिन पूर्व नशीली दवाईयो की बड़ी खेप के साथ पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छिंदिया निवासी एक आरोपी को भारी मात्रा में नशीली दवा का जखीरा बरामदकर आरोपी को जेल भेजा था,पकड़े गए आरोपी के ही निशानदेही और सूचना के कारण पटना पुलिस को उससे भी बड़ी प्रतिबंधित दवाई के खेप के साथ एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

CG TRANSFER : राज्य वित्त सेवा के अधिकारियों का तबादला, 46 को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट

इस सम्बन्ध में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश साहू ने बताया की 15 अगस्त को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस से कुछ नशीली दवाई एवं इंजेक्शन बिक्री करने के लिए ले कर आ रहा है। पुलिस चौकन्ना हो कर उसका इंतजार कर रही थी तभी पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुमरिया तिराहे के पास संदेही आरोपी संदीप रजवाड़े जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है जो ग्राम चेर थाना बैकुण्ठपुर का रहने वाला है अपनी पीढ़ में पीठ्ठू बैग ले कर बस में था,पुलिस ने जब तलाशी ली तब उस बैग में अबैध नशीली दवा भरा हुआ था,जिसका कीमत बतया जा रहा है,126880 वही दो दिन पूर्व पकड़े गए आरोपी से बरामद अवैध नशीली दवा का कीमत 5 लाख बताया गया था,जो अब तक का पटना थाना की बड़ी कार्रवाई है।

 

Related News