CG News: किचन में घुसा जहरीला कोबरा, सर्पमित्रों ने किया रेस्क्यू….

कोरबा: कोरबा के पथर्रीपारा क्षेत्र स्थित एक घर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब किचन में एक जहरीला कोबरा सांप घुस आया। घर की महिला जब खाना बनाने के लिए किचन में प्रवेश की, तो गैस चूल्हे पर सांप को देखकर उसके होश उड़ गए। सांप को देखकर महिला घबराई और तुरंत वहां से बाहर निकल आई।

महिला ने घबराते हुए घरवालों को सूचित किया, जिसके बाद परिवार ने सांप के रेस्क्यू के लिए सर्पमित्रों से मदद मांगी। सूचना मिलते ही सर्पमित्रों की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक सांप को शांत किया। इसके बाद टीम ने उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया, जहां वह सुरक्षित रूप से जा सका।

इस घटना ने लोगों को यह याद दिलाया कि सांपों का घरों में घुसना एक सामान्य बात हो सकती है, खासकर बारिश के मौसम में, जब वे सुरक्षित स्थान की तलाश में होते हैं। सर्पमित्रों की त्वरित कार्रवाई ने घरवालों को एक बड़ी मुसीबत से बचा लिया और परिवार ने राहत की सांस ली।

Related News

 

 

Related News