CG News : शहर के रिहायशी इलाके में बाघिन के मूमेंट से लोगों में दहशत…

एमसीबी। चिरमिरी में लगातार बाघिन का मूमेंट चिरमिरी रेंज मे देखने को मिल रहा है, शहर में बाघिन विचरण से क्षेत्रवासियों मे दहशत का माहौल बना हूआ है। बताया जा रहा है कि बाघीन मरवाही वन क्षेत्र से होते हुए मनेन्द्रगढ़ रेंज के भौता के जंगल मे पहुंची थी, उसके बाद बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत चिरमिरी रेंज के मोहारीडांड के जंगल पहुंची थी, लगभग 6 दिन वहां रहने के बाद आज सुबह निगम क्षेत्र के रिहायशी इलाके हल्दीबाड़ी के आर 6 माइंस के पास बाघिन को देखा गया। साथ ही कुछ लोगों ने बाघिन को देख दूर से वीडियो भी बनाया।

Video Player

बताया जा रहा है की क्षेत्र मे बने घर के बगीचा से होते हुए चिरमिरी के मुख्य सड़क पार कर माइंस की ओर झाड़ियों मे घुसी हुई है। बाघिन ने मवेशियों को अपना शिकार भी बनाया है। वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच लोगो को समझाई दे रही है की भीड़ ना बनाये अपने अपने घर मे चले जाये, साथ ही बाहर ना निकलने की अपील की। बैकुंठपुर से वन विभाग की और टीम पहुंचने वाली है।

Related News

डीएफओ प्रभाकर खालको ने बताया कि बाघ को देखा जा रहा है, जो अभी तीन चार साल का ही है, अभी तक ऐसा कोई भी ऐसी घटना नहीं घटी है और हम इसको यहां से दूसरी ओर ले जाने की पूरी प्रयास कर रहे हैं, और लोगों को हिदायत भी दे रहे हैं की दूरियां बनाए रखें, जिससे हम लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और किसी प्रकार की कोई घटना ना हो।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां लगभग एक हफ्तों से बाघ घूम रहा है, वन विभाग कुछ नहीं कर रहा है, लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, अगर कोई घटना घट जाए तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा।

Related News