रायपुर। राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके में बुधवार सुबह महालक्ष्मी मोल्ड्स प्रा. लि. पशु आहार गोदाम में भीषण आग लग गई। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। आग इतनी तेज थी कि मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
आग का कारण अज्ञात
अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। इस दौरान गोदाम में रखे सामान के जलने से भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
यह घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया गया है।