CG News: कोरिया में छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

कोरिया, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ सरकार की धान खरीदी योजना के नजदीक आते ही, कोरिया जिले के सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना प्रदर्शन प्रेमाबाग में आयोजित किया गया, जिसमें कई कर्मचारी शामिल हुए।

सहकारी समिति के अध्यक्ष अजय साहू ने बताया कि उनके संघ की प्रमुख मांगें हैं:

1. **प्रबंधकीय अनुदान की बढ़ोतरी** – मध्यप्रदेश में जहां प्रबंधकीय अनुदान तीन-तीन लाख रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को इस तरह का अनुदान नहीं मिल रहा है। संघ ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ में भी मध्यप्रदेश की तर्ज पर यह अनुदान दिया जाए।

Related News

2. **सेवा नियम 2018 में संशोधन** – कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के लिए सेवा नियम 2018 में संशोधन करने की मांग की गई है।

3. **धान सुखाने के लिए केंद्रों की स्थापना** – वर्तमान में धान खुले मैदानों में रखा जाता है, जिससे सुखद की समस्या उत्पन्न होती है। संघ ने कोरिया जिले में सुखद के लिए एमसीबी और अन्य केंद्रों की स्थापना की मांग की है।

अजय साहू ने कहा कि जब तक इन तीन मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन चाहे तो धान खरीदी के कार्य को किसी अन्य तरीके से करवा सकता है, लेकिन यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में धान खरीदी की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है, जिससे किसान और सहकारी समितियों के बीच विवाद की संभावना है।

Related News