रायपुर। छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक, आईएएस श्याम लाल धावड़े को आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें आबकारी आयुक्त आर संगीता के 25 दिनों के मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के कारण दी गई है।
आर संगीता 6 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रशिक्षण के लिए राज्य से बाहर रहेंगी। इस अवधि के दौरान श्याम लाल धावड़े आबकारी आयुक्त के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। धावड़े अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ यह अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
आबकारी विभाग ने इस अस्थायी बदलाव के लिए आदेश जारी कर दिया है, ताकि विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद आर संगीता पुनः अपने पद पर वापस लौटेंगी।
