अंबिकापुर मार्ग में यातायात सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने लोगों की प्रशासन से मांग
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला)
क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। कहीं बाइक सवार मनचले युवक नशे की हालत में गिर पड़ रहे हैं तो कहीं अंधाधुंध तेज रफ्तार वाहन चला रहे चालक राहगीरों पर कहर बरपा रहे हैं। इसी तरह की एक घटना कल मंगलवार की सुबह शहर के अंबिकापुर मार्ग के बीटीआई चौक समीप देखने को मिली। जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 70 वर्षीय वृद्ध महिला को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे के बाद आसपास के लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब ५ बजे रमिया केरकेट्टा जोकि टहलने को निकली थी। इस दौरान एकाएक तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। इस घटना में वृद्ध महिला का एक पांव बुरी कदर कुचल गया है,और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं सिविल अस्पताल में महिला का उपचार करने के उपरांत डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बाहर रेफर कर दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से अंबिकापुर रोड नेशनल हाईवे सड़क चौड़ी व चमचमाती हुई है, जिससे तेज रफ्तार में वाहन चालक अपने वाहनों को फर्राटे से चलाते है। आपको बता दें कि यहां चमचमाती सड़क ना बनने से पूर्व कदमघाट से लेकर बीटीआई चौक तक की हालत बद से बद्तर देखी जाती थी। जहां आए दिनों बड़े बड़े गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल होते थे। तो स्कूली बच्चों को बरसात के दिनों में इस राह से गुजरने में भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। साथ ही कई मर्तबा वार्डवासियों एवं मोहल्लेवासियों द्वारा सड़क जाम करके आंदोलन को बाध्य होना पड़ता था।
बीते कुछ दिनों पूर्व ही इस मार्ग पर सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार बाइक में सवार युवकों द्वारा टक्कर मारने से दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। लोगों ने तेज गति से आवागमन कर रहे वाहन चालकों को कंट्रोल किए जाने हेतु अंबिकापुर मार्ग में यातायात सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। जिससे यहां हो रहे हादसों में कुछ हद तक लगाम लग सके।