बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक से शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। शासकीय प्राथमिक शाला तारापुर में चौथी कक्षा के एक छात्र के साथ कथित मारपीट का आरोप सहायक शिक्षिका पर लगा है। बताया जा रहा है कि पिटाई के दौरान छात्र की आंख के नीचे गंभीर चोट आई, जिसके बाद परिजनों में नाराजगी फैल गई।

घटना के बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की। शिकायत मिलते ही विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। जांच के बाद बकावंड ब्लॉक के बीईओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षिका को प्राथमिक शाला तारापुर से हटा दिया है। साथ ही उनका स्थानांतरण दूसरे विद्यालय में कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि छात्रों के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट या दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।