सरायपाली :- विगत सप्ताह एक लक्जरी कार इनोवा से गांजा तस्करी करने की सूचना पर डोंगरीपाली पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुवे उक्त कार को रोक गया था । कार से आरोपी सूर्यकांत नाग फरार हो गया था । पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी करने के बाद सरायपाली के पूर्व विधायक किष्मतलाल नंद के दामाद सूर्यकांत नाग पिता शंभूलाल नाग निवासी चारामा को ओडिशा के बलांगीर से गिरफ्तार किया गया । साथ ही आरोपी से पैसा लेकर सहयोग कर रहे साथी क्षमानिधि साहू पिता लालसाय साहू निवासी चारभाटा थाना सिंघोड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के डोंगरीपाली पुलिस थाना के द्वारा सप्ताहभर पहले एक इनोवा कार से 155 किलो गांजा पकड़ा गया था । जांच में उक्त कार सरायपाली के पूर्व विधायक किष्मतलाल नंद के पुत्र अंकित नंद के नाम से पाया गया । कार्यवाही के दौरान इनोवा क्रिस्टा वाहन से मुख्य आरोपियो के फरार होने पर पुलिस कार्यवाही को लेकर अलग अलग तरह के संदेह व्यक्त किया जा रहा था व पुलिस को भारी किरकिरी का सामना करना पड़ रहा था । इसे गंभीरता से लेते हुवे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के निर्देश पर इस गांजा कांड़ में फरार आरोपी सूर्यकांत नाग और क्षमानिधि साहू को पुलिस ने उड़ीसा के बलांगीर जिला से गिरफ्तार कर लिया है। इस गांजा तस्करी में मुख्य आरोपी सूर्यकांत नाग ही निकला । ज्ञातव्य हो कि मुख्य आरोपी सूर्यकांत नाग कुछ वर्षों पूर्व आमानाका रायपुर में गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है । वहीं जब किष्मतलाल नंद सरायपाली के जब विधायक थे उस समय सूर्यकांत नाग सरायपाली में उनके पीए का कार्य देखता था व अस्थायी तौर पर एक लाज में रुका करता था किसी बात को लेकर लाज के संचालक द्वारा सूर्यकांत नाग की काफी पिटाई भी की गई थी । वैसे स्वयं विधायक के रूप में किष्मतलाल नंद की कार्यशैली व व्यवहार को लेकर क्षेत्र ने काफी आक्रोश था । चर्चा है कि आरोपी से जुड़े लोग गांजा तस्करी में काफी लंबे समय से सक्रिय हैं । राजनैतिक व उच्च अधिकारी से संबंधित होने का फायदा ये लोग उठाते रहें हैं ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.12.2024 के रात्रि में। डोंगरीपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग के इनोवा वाहन से उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में गांजा की तस्करी होने वाली है। सूचना पर जिले के सीमाओं में स्थित थानों एवं साइबर सेल को अलर्ट किया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 20 21.12.2024 की मध्य रात्रि में थाना डोंगरीपाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम झाल के पास बार्डर में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर से आ रही एक सफेद रंग की इनोवा वाहन कमांक सीजी 06 जीवी 8111 को पुलिस द्वारा रोकने पर पुलिस को आते देख कार चालक कर को झाल के जंगल मे खड़ी कर फरार हो गया ।गाड़ी से उतर कर जंगल का फायदा उठाकर भाग गया । वाहन की तलाशी लेने पर उक्त इनोवा वाहन में 06 बोरियों में भरा 151 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर थाना डोंगरीपाली में अपराध कमांक 70/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।
Related News
फरार आरोपी के संबंध में वाहन की जानकारी प्राप्त कर वाहन स्वामी अंकित नंद निवासी महासमुन्द से पुछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त वाहन को सूर्यकांत नाग द्वारा लेकर जाना बताया गया। थाना डोंगरीपाली एवं जिला साइबर टीम द्वारा सूर्यकांत नाग का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। तकनीकि विश्लेषण के आधार पर सूर्यकांत नाग के साथी क्षमानिधी साहू पिता लालसाय साहू निवासी चारभांठा थाना सिंघोड़ा सरायपाली से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना दिनांक को सूर्यकांत नाग द्वारा लाये जा रहे गांजा को बार्डर में पायलेटिंग करना स्वीकार किया गया जिसके एवज में सूर्यकांत नाग के द्वारा क्षमानिधी साहू को 5 हजार रूपये अपने बैंक खाते से क्षमानीधी साहू के बैंक खाते में फोन पे से 20 तारीख को रूपये ट्रांसफर किया था। सूर्यकांत नाग पुलिस के पकड़े जाने के डर से लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। आज दिनांक 26.12.2024 को सूर्यकांत नाग को जिला बलांगिर उड़ीसा से थाना डोंगरीपाली एवं साइबर टीम द्वारा पकड़ा गया है। उसके द्वारा क्षमानिधी के सहयोग से उक्त गांजे का परिवहन करना स्वीकार किया गया है पकड़े गये दोनो आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
इस प्रकरण में और अंदर तक जाने की मंशा व्यक्त करते हुवे पुल्स अधिकारी उक्त गांजा के तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों के साथ ही इसके फार्वड-बैकवर्ड लिंकेज के संबंध में भी विवेचना की जा रही है ताकि सहयोगियों के आयात लगाकर उन ओर भी कानूनी कार्यवाही की जा सके ।