जगदलपुर। बस्तर संभाग के दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि जो नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे, सरकार उनका स्वागत करेगी, लेकिन जो हथियार नहीं डालेंगे, उनके खिलाफ एंटी नक्सल ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे।

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा —
“आत्मसमर्पित नक्सलियों का स्वागत हम लाल कालीन बिछाकर करेंगे, लेकिन जो रास्ते पर नहीं आएंगे, उनके खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी रहेगी। एक मिनट के लिए भी किसी को विश्राम का समय नहीं है।”
नक्सलियों के खिलाफ नए ऑपरेशन की तैयारी
शर्मा ने संकेत दिया कि राज्य सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में नए ऑपरेशन लॉन्च करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों का मनोबल ऊँचा है और अब जवानों की भुजाओं की ताकत के आधार पर निर्णय लिए जा रहे हैं।
बीजापुर और सुकमा के दौरे पर पहुंचे थे उप मुख्यमंत्री
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा शुक्रवार को बीजापुर और सुकमा जिलों के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों से मुलाकात की और शासन द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास और रोजगार योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
मीडिया से चर्चा में दिया स्पष्ट संदेश
जगदलपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए सरकार और सुरक्षा बल समान रूप से प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा —
“जो लोग समाज में लौटना चाहते हैं, उनके लिए दरवाजे खुले हैं। लेकिन जो हिंसा का रास्ता चुनेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।”