CG News: अंबिकापुर में कांग्रेस का चक्का जाम प्रदर्शन, जर्जर सड़कों को लेकर की चेतावनी…

अंबिकापुर: मनोज कुमार/ खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शिव मंदिर चौक सरगांव में किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने लगभग एक घंटे तक सड़क को बाधित किया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर-घंघरी मार्ग की जर्जर स्थिति का विरोध किया। इस मार्ग पर लंबे समय से गड्ढे बने हुए हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों को रोजाना भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों को बुलाकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सड़क की मरम्मत की मांग की। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और कार्यालय का घेराव करेंगे।

Related News

इस बीच, पीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि सड़क मरम्मत का प्रस्ताव पिछले 6 साल से भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरगुजा जिले में 21 सड़कों की मरम्मत के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। जैसे ही सरकार से स्वीकृति मिलेगी, मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वे अपनी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे, और अगर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, तो वे और भी बड़े आंदोलन की योजना बनाएंगे।

Related News