CG News: CRPF के जवानों से भरी बस पलटी, सीएम विष्णुदेव साय ने बेहतर इलाज में दिए निर्देश…

रायपुर : सीएम विष्णुदेव साय ने बस हादसे में घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि फरसपाल से चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे CRPF जवानों की बस के डिलमिली में हुई दुर्घटना में दस जवानों को घायल हो गया है। उन्होंने घायल सभी जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं, और सभी को खतरे से बाहर माना है। उन्होंने उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

सीएम साय ने बस हादसे में घायल जवानों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

हादसे का विवरण यह है कि बस्तर जिले में जवानों से भरी बस पलट गई। यहां करीब 12 जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है, जिन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। बाकी जवानों को मामूली चोटें आई हैं, और उनका इलाज तोकापाल के अस्पताल में किया गया है। यह हादसा कोड़ेनार थाना क्षेत्र में हुआ है।

Election Commission मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को पुनर्मतदान

जानकारी के मुताबिक, ये मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जवान हैं, जिनकी दंतेवाड़ा में चुनाव ड्यूटी लगी थी। रविवार को सभी बस से दंतेवाड़ा से गरियाबंद जा रहे थे। इसी बीच डिलमिली गांव के पास बस के आगे एक बैल आ गया। जिसे बचाने की कोशिश में बस सड़क से नीचे उतर गई और बेकाबू होकर पलट गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU