चारामा: चारामा के ग्राम चारभाठा में बंजारा समाज ने अपने आराध्य देव गुरुनानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर ग्राम के दंतेश्वरी मंदिर परिसर में समाज के सभी सदस्य एकत्रित हुए और गुरु नानक देव जी की छायाचित्र की पूजा-अर्चना की।
इसके बाद भजनों के माध्यम से गुरु नानक देव जी की महिमा का गुणगान किया गया। धार्मिक आयोजन के बाद ढोल-नगाड़ों की मधुर ध्वनि के साथ मंदिर परिसर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो पूरे गांव में घूमकर वापस मंदिर परिसर पहुंची।
इस अवसर पर बंजारा समाज के जिला अध्यक्ष पद्मशेखर नायक, परिक्षेत्र अध्यक्ष कृष्णा नायक, उपाध्यक्ष तिलेन्द्र चौहान सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य सदस्य, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गुरु नानक देव जी के जीवन और उपदेशों को याद किया और समाज में उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
बंजारा समाज के पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में गुरु नानक देव जी के जीवन और उनके उपदेशों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने मानवता के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने सभी को एकता, भाईचारे और सद्भाव के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
इस आयोजन में समाज के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस पावन अवसर को यादगार बनाया। इस तरह बंजारा समाज ने गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाकर सिख धर्म के प्रति अपनी आस्था को प्रदर्शित किया।