CG NEWS: नवीन कैंप पर हमला, जवानों ने दिया नक्सलियों को मुँहतोड़ जवाब…

सुकमा । CG NEWS: नवीन कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया, थाना चिंतलनार अंतर्गत नवीन  सुरक्षा कैंप स्थापना के सुरक्षा के लिए आउटर कार्डन में  लगे 206 कोबरा बटालियन में आज रात्रि नक्सलियों द्वारा फायरिंग किया गया, सुरक्षा बलों द्वारा आत्मरक्षार्थ में फायरिंग किया गया।

नक्सलियों के फायरिंग से 206 कोबरा बटालियन के 2 जवान घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु रवाना किया गया, दोनो जवान खतरे से बाहर है. मौक़े पर डीआईजी सीआरपीएफ़ आनंद सिंह, सुकमा एसपी किरण चव्हाण मौजूद हैं।

Related News