CG NEWS : एशिया के सबसे ऊंचे 120 फिट शिवलिंग का हुआ महाअभिषेक, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, देखें Video….

@कामिनी साहू

राजनांदगांव। सावन के पवित्र माह में शहर के माँ पाताल भैरवी प्रांगण में स्थापित एशिया के सबसे ऊंचे 120 फ़ीट शिवलिंग का महाअभिषेक किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

ALSO READ : CG NEWS : अवैध कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, 5 लाख की अवैध नशीली दवा के साथ आरोपी गिरफ्तार

 

आपको बता दें कि एशिया के सबसे बड़े विशालकाय शिवलिंग के अभिषेक के लिए भिलाई से 500 फीट ऊंचाई तक जाने वाली क्रेन बुलवाई गई। कलश को क्रेन की सहायता से शिवलिंग के सबसे ऊपरी सतह तक पहुंचाकर महाअभिषेक किया गया। इस महाअभिषेक में पहले ढाई हजार लीटर पानी से महा अभिषेक किया गया, फिर 6 हजार लीटर दूध से अभिषेक किया गया।‌ इस विशालकाय शिवलिंग पर पुष्प से भी अभिषेक किया गया, अंत मे शिवलिंग पर लेजर लाइटिंग के माध्य से शिव की आकृति बनाई गई, और लेजर शो किया गया।

ALSO READ : CG NEWS : रेत तस्करी का हाईटेक तरीका अपना रहे तस्कर, विधायक ने रेड मारकर किया भंडाफोड़

 

 

आयोजनकर्ता द्वारा डीजे साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई थी, जो पूरे आयोजन के दौरान शिव के भक्तिमय गीतों के अभिषेक के दौरान बजते रहा, शिव के भक्ति गीतों पर शिव भक्त थिरकते नजर आए। शाम 6 बजे से देर रात तक आरंभ शिवलिंग के महाअभिषेक में बच्चे, बूढ़े,महिला,पुरूष सहित हजारों की संख्या में लोग इस आयोजन के साक्षी बने। यह आयोजन राजनांदगाँव संस्कारधानी नगरी में माँ पाताल भैरवी प्रांगण में एशिया के सबसे बडे शिवलिंग का दूसरी बार महाअभिषेक किया गया।