कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मूंगवाल की सरकारी राशन दुकान से करीब 70 क्विंटल चावल गायब होने का गंभीर मामला सामने आया है। यह चावल सोसायटी के माध्यम से राशन कार्डधारी हितग्राहियों को वितरण के लिए भेजा गया था, लेकिन वितरण से संबंधित कोई भी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।

जानकारी के अनुसार, राशन दुकान में पदस्थ सेल्समैन के पास चावल वितरण का कोई लिखित विवरण नहीं मिला है। इस गड़बड़ी की जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी पहले से होने के बावजूद पिछले तीन वर्षों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दुकान संचालक सेल्समैन परमेश्वर तेता का कहना है कि वह पिछले तीन साल से दुकान का संचालन कर रहा है। जब उन्हें दुकान का प्रभार सौंपा गया था, तभी से स्टॉक कम था। इस संबंध में उन्होंने पहले ही अधिकारियों को अवगत करा दिया था।
वहीं, मामले को लेकर कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम के सरपंच जैसारो कोर्राम ने भी बताया कि इस मामले को लेकर खाद्य विभाग में सेल्समैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
फिलहाल, तीन साल पुराने इस मामले में अब प्रशासनिक जांच शुरू होने की बात कही जा रही है, लेकिन ग्रामीणों को अब भी न्याय और जवाबदेही का इंतजार है।