CG News: पोरथ मेला में 420 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त, पुलिस की बड़ी कार्रवाई…

जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (श्री पुष्कर शर्मा) के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (श्रीमती निमिषा पाण्डेय) के निर्देशन में तथा श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ (श्री अविनाश मिश्रा) के कुशल मार्गदर्शन में मुखबीर की सुचना पर पोरथ मेला मे उड़ीसा राज्य का बना 420 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को सरिया पुलिस द्वारा जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।*

प्रकरण में आज दिनांक 13/01/2025 को सरिया पुलिस् मकर सक्राती पर्व पर मेला डियुटी हेतु ग्राम पोरथ रवाना हुए थे कि डियुटी दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि कोई अज्ञात व्यक्ति पोरथ नदी के उस पार टापु में भारी मात्रा में हाथ भठ्ठी का बना कच्ची महुआ शराब बिक्री करने प्लास्टिक बोरी में भर भर कर रखा है बिक्री करने हेतु परिवहन करने के फिराक में है सूचना पर हमराह स्टाफ एव गवाहो के साथ मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी किये जो अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया मौके पर विभिन्न रंगो के प्लास्टिक बोरी लगभग 21 नग बोरी में भरा अवैध कच्ची महुआ शराब मिला प्रत्येक बोरी में 200-200 ML. पैकेट भरा महुआ शराब जिसमें घोडा छाप चिन्ह लगा है कुल 100 नग, प्रति बोरी में 100-100 नग भरा सील बंद कीमती प्रति नग 50-50 रूपये कुल जुमला 2100 नग जुमला 420 लीटर कीमती 105000 रूपये को सक्षम गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा अज्ञात आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से मौके पर अपराध धारा-34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट कि कार्यवाही कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार का आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी स०उ०नि० टीकाराम खटकर के नेतृत्व में स उ नि सुमन चौहान, प्र०आर० ताराचंद रातड़े, सुरेन्द्र सिदार, सत्यम मंडलोई आरक्षक राजकुमार साहू, दिलीप स्नेही, खेमराज चौहान, दिलिप साहा का सराहनीय योगदान रहा।

Related News

Related News