@मानसी यादव
धमतरी। कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के खिलाफ पूरे देश मे आक्रोश है। धमतरी में भी यह आक्रोश देखने को मिला। धमतरी जिला अस्पताल में करीब 200 डॉक्टर नर्स और संविदा कर्मचारियों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। और कामकाज बंद रखा।
इसके साथ ही रैली निकाल कर विरोध जताया। रैली जिला अस्पताल से निकलकर धमतरी के जगदलपुर रोड में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ और कोलकाता में हुए डॉक्टर की रेप और हत्या के आरोपी को फांसी देने की मांग करने के लिए नारे भी लगे। इधर धमतरी के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन धमतरी ब्रांच के करीब 100 से ज्यादा डॉक्टर और करीब 30 अस्पताल में ओपीडी बंद रहे।