छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है।सुबह 9 बजे शुरू हुई मुठभेड़ करीब 20 घंटे तक चली, जिसमें DRG, STF, COBRA और CRPF की संयुक्त टीम ने 18 इनामी नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए सभी नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

हालांकि इस ऑपरेशन में 3 जवान शहीद हुए, जबकि 2 जवान घायल हैं, जिन्हें रायपुर में उपचार दिया जा रहा है।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने AK-47, LMG 303 रायफल और कई ऑटोमैटिक हथियार सहित बड़ी मात्रा में हथियार और सामग्री जब्त की है।

16 नक्सलियों की पहचान
मारे गए 18 नक्सलियों में से 16 की पहचान हो चुकी है, जिनमें 9 पुरुष और 9 महिला माओवादी शामिल हैं। दो शवों की पहचान जारी है। यह मुठभेड़ हाल के वर्षों में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है।
