CG latest News : चयन प्रतियोगिता में भेदभाव, कलेक्टर मेडम से की शिकायत, जांच कराने का आश्वासन

CG latest News :

CG latest News : चयन प्रतियोगिता में भेदभाव, कलेक्टर मेडम से की शिकायत, जांच कराने का आश्वासन

CG latest News :
CG latest News : चयन प्रतियोगिता में भेदभाव, कलेक्टर मेडम से की शिकायत, जांच कराने का आश्वासन

CG latest News : भानुप्रतापपुर। जिला स्तरीय खेल चयन प्रतियोगिता में भानुप्रतापपुर के योग्य छात्रों के साथ भेदभाव कर उन्हें सलेक्ट नही किये जाने से नाराज छात्र खिलाड़ी गुरुवार को जिला कार्यालय पहुच कर कलेक्टर मेडम से मिले। मेडम ने छात्रों को जांच कराने का आश्वासन दिया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

CG latest News : पीड़ित खिलाडी छात्र आकाश जैन, शिवम सचदेव, यश महलकर सुकल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तरीय अंडर-17 क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तर से किया जाता है। इस बार भी 23 अगस्त को कांकेर के गोविंदपुर खेल मैदान में बस्तर संभाग से स्कूल स्तर से 120 छात्र आये थे, जिसमे भानुप्रतापपुर से भी 05 छात्र शामिल थे।

CG latest News :  चयन समिति के प्रभारी कोंडागांव एवं जगदलपुर के होने के कारण वे हर बार अपने ही क्षेत्र के छात्र को प्राथमिकता दिया जाता है बाकी को नज़रंदाज़ किया जाता है। इस बार भी अच्छे परफार्म होने के बावजूद भी भानुप्रतापपुर के नाम को काट दिया गया।

CG latest News : छात्रों ने बताया कि जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में यह हमारी चौथा प्रयास थी व अंतिम प्रयास था, स्कूल स्तर से होने के कारण क्लास 12 के बाद इस प्रतियोगिता में शामिल नही हो सकते। इस बार काफी उम्मीद लेकर गए थे हमारा प्रदर्शन भो अच्छा होने के बावजूद भी हमें सलेक्ट नही किया गया।

CG latest News :
CG latest News : चयन प्रतियोगिता में भेदभाव, कलेक्टर मेडम से की शिकायत, जांच कराने का आश्वासन

CG latest News : जबकि कोंडागांव, जगदलपुर क्षेत्र के छात्रों का खराब प्रदर्शन के बाद सलेक्ट कर लिया गया। वही चयन समिति के द्वारा अपने क्षेत्र के लोगो को भोजन की व्यवस्था किया गया था जबकि हमे पानी के लिए भी नही पूछा गया। आखिर हर बार हमारे साथ सौतेला व्यवहार क्योबकीय जाता है।

Indefinite strike मध्यान भोजन कंप्यूटर ऑपरेटर भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU