CG KHABAR- Journlist वेलफेयर यूनियन के सदस्यों ने  किया पौधरोपण

 

पिथौरा

वन मंडलाधिकारी महासमुंद व पिथौरा के संयुक्त आयोजन में ” एक पेड़ माँ के नाम ” अभियान अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर एसडीएम ओम्कारेश्वर सिंह , वन परिक्षेत्र अधिकारी सालिकराम डड़सेना सहित पत्रकार बलराज नायडू , राजेश साव , संतोष गुप्ता , रमेश श्रीवास्तव ,कीर्ती पाण्डेय , राजा उपाध्याय ,  लोकनाथ खूँटे आदि ने पौधा रोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने पौधा रोपण का आव्हान किया । इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थी भी उपस्थित थे ।