CG Jagdalpur : संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से नानगूर क्षेत्र बना तहसील

CG Jagdalpur : संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से नानगूर क्षेत्र बना तहसील

CG Jagdalpur : संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से नानगूर क्षेत्र बना तहसील

मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन

CG Jagdalpur : जगदलपुर।विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा का नानगूर क्षेत्र बना तहसील,जिसका वर्चुअल उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज निवास कार्यलय से किया जिसमें विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन उपस्थित रहे।

CG Jagdalpur : 54 ग्राम 30 पंचायत 11 हल्का पटवारी के 38022 लोगों को मिलेगा तहसील बनने का लाभ

तहसील बनाने पर क्षेत्र नानगूर क्षेत्र के लोगों में अपार हर्ष, पंचायत प्रतिनिधियों समेत लोगों ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया।

Also read  :T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक तथ्य और रिकॉर्ड, जिसे तोड़ने के लिए बड़ों-बड़ों के पसीने छूट जाएंगे

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरगामी सोच का परिणाम है की आज नानगूर क्षेत्र को तहसील का दर्जा प्रदान किया

गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी मामलों में जगदलपुर आने की आवश्यकता नहीं होगी अब उनके राजस्व संबंधी कार्य बटांकन, नामांतरण, नक्शा खसरा खतौनी एवं राजस्व के छोटे बड़े सभी मामलों का निपटारा करने के लिए

अपने गांव के पास ही सुविधा उपलब्ध होगी उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की नवीन तहसील स्थापना से 54 गांवों के 30 ग्राम पंचायत 11 हल्का पटवारी के कुल 38022 हजार जनसंख्या को लाभ मिलेगा जगदलपुर विधानसभा में नानगूर क्षेत्र

Also read  :https://jandhara24.com/news/120569/ind-vs-aus-warm-up-match-team-india-beat-australia-by-6-runs-shami-took-4-wickets-in-the-last-over/

को यह महत्वपूर्ण सौगात देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की हमारे मुख्यमंत्री जो की खुद एक किसान पुत्र हैं वो किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह समझते हैं

तथा राजस्व प्रशासन की अंतिम इकाई तहसील का निर्माण कर किसानों की समस्याओं के निराकरण का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU