CG Indian Prosthedotics इंडियन प्रोस्थेडोटिक्स सोसाइटी का वेबिनार 3 एवं 4 को

CG Indian Prosthedotics

CG Indian Prosthedotics  इंडियन प्रोस्थेडोटिक्स सोसाइटी का वेबिनार 3 एवं 4 को

 

CG Indian Prosthedotics
CG Indian Prosthedotics इंडियन प्रोस्थेडोटिक्स सोसाइटी का वेबिनार 3 एवं 4 को

CG Indian Prosthedotics रायपुर। इंडियन प्रोस्थेडोटिक्स सोसाइटी छग राज्य शासन द्वारा राज्य के शासकीय एवं निजी दंत चिकित्सा महाविद्यालयों के सहयोग से तीन एवं चार दिसंबर को जबड़े के जोड़ों के जुड़े दर्द एवं बीमारी के निवारण पर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशाला का आयोजन उच्च विश्रामगृह सभागार में आयोजित किया गया है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-thhttps://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/e-area/

CG Indian Prosthedotics उक्त कार्यशाला में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों द्वारा राज्य के 180 दंत चिकित्सकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में आईपीएस के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार चंद्राकर एवं सचिव डॉ. गौरव त्रिपाठी ने दी।

CG Indian Prosthedotics पत्रकारवार्ता में डॉ.चंद्राकर ने बताया कि उक्त कार्यशाला में चेन्नई के मैक्सिको फेशियल प्रोस्थोडॉटिस्ट एवं इंडियन प्रोस्थोडॉटिस्ट सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वी. रंगराजन बैंगलुरू डॉ. प्रफुल्ल थुमती कोच्चि से क्रोनियोफेशियल सर्जन डॉ. प्रमोद सुभाष, रोहतक से डॉ. हरनीत सिंह जयपुर से फिजियोथेरिपिस्ट डॉ. हिमांश माथुर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के दंत चिकित्सकों को दंत चिकित्सा की गंभीर बीमारियों के संबंध में जानकारी देंगे।

Lockdown In China : चीन में दो करोड़ लोग ‘कैद’, कई शहरों में लॉकडाउन, नियम बेहद सख्त…पढ़िये पूरी खबर

  4 सितंबर को सुबह 6 बजे से 8 बजे के मध्य मरीन ड्राइव तेलीबांधा से विषय विशेषज्ञों द्वारा दंत चिकित्सा महाविद्यालय तक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी भाग लेंगे। रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वी. रंगराजन करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU