Lockdown In China : चीन में दो करोड़ लोग ‘कैद’, कई शहरों में लॉकडाउन, नियम बेहद सख्त…पढ़िये पूरी खबर
Lockdown In China : पहले के मुकाबले भले ही कोरोना का खौफ कम हुआ हो, लेकिन चीन में अब भी खौफ बना हुआ है. चीनी सरकार ने गुरुवार को एक बड़े शहर में पूर्ण तालाबंदी कर दी। करीब 21 करोड़ की आबादी वाले चेंगदू शहर में कोरोना के बढ़ते

Also read :Rice : अगर आप चावल का स्वाद बढ़ाना चाहते हैं तो बस एक चीज डालें…
मामलों को देखते हुए यह सख्त कदम उठाया गया है. सरकार का कहना है कि चार दिन का लॉकडाउन लगाकर न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किया जाएगा. आपको बता दें कि शंघाई में भी ऐसा ही एक महीने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था।
क्या है लॉकडाउन का नियम
Lockdown In China : चेंगदू दक्षिण पश्चिम चीन में सिचुआन प्रांत की राजधानी और एक बड़ा शहर है। बुधवार को यहां कोरोना के 106 नए मामले सामने आए, जिनमें 51 मरीजों में लक्षण नहीं थे. शहर में 381 हाई रिस्क एरिया चिन्हित किए गए हैं।

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान परिवार का कोई सदस्य दिन में सिर्फ एक बार ही बाहर जा सकता है। हालाँकि, उसकी एक नकारात्मक न्यूक्लिक परीक्षण रिपोर्ट भी होनी चाहिए।
रद्द उड़ानें
हालांकि सरकार ने चार दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि चार दिन बाद पाबंदियां हटेंगी या नहीं. द ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा, यहां की स्थिति बेहद गंभीर है।

Lockdown In China : महामारी बहुत तेजी से फैल रही है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन को चेंगदू से भी सस्पेंड कर दिया गया है। फ्लाइट मास्टर के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 398 उड़ानें रद्द की गईं। अन्य हवाई अड्डों पर भी कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
चीन में न केवल चेंगदू में बल्कि कई अन्य जगहों पर भी लॉकडाउन लगाया गया है। शेनझेन और गुआंगझोउ में भी प्रतिबंध लागू किए गए हैं। कारोबारी संगठनों का कहना है

Lockdown In China : कि ओमाइक्रोन के तेजी से फैलने से औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। खासतौर पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को काफी नुकसान हुआ है।