Kumhari Police : कुम्हारी पुलिस के हत्थे चढ़े विजय मिल कंपनी कपसदा में चोरी करने वाले आरोपी

Kumhari Police :

रमेश गुप्ता

Kumhari Police : कुम्हारी पुलिस के हत्थे चढ़े विजय मिल कंपनी कपसदा में चोरी करने वाले आरोपी

 

Kumhari Police : कुम्हारी !  विजय मिल कंपनी कपसदा से चोरी करने वाले आरोपियो को कुम्हारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  है l
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शुभम कुमार साव पिता  विजय कुमार.साव उम्र 27 साल पता टाटीबंध कालोनी थाना आमानाका जिला रायपुर छ0ग0 द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक  24 अप्रैल   के रात्रि 08.00 बजे से  25 अप्रैल के सुबह 06.30 बजे के मध्य प्रार्थी का विजय मील कंपनी ग्राम कपसदा में जिसका निर्माण कार्य चल रहा है।
Kumhari Police :  जहां से प्रार्थी का हैमर मशीन का पार्टस, जिसमें मशीन ब्लेड कपलिंग पुल्ली हैड ब्लोक बैरिंग पीस वेल्डिंग मशीन इलेक्ट्रिक बैग नट बोल्ट एवं.दो बाल्टी जिसकी कुल कीमत करीबन 95000 रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना.कुम्हारी में अपराध कायम किया गया जिस पर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक .एवं  अति. पुलिस अधीक्षक  दुर्ग (शहर)  सुखनंदन राठौर एवं  हरीश पाटिल, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी द्वारा अज्ञात आरोपी एवं मशरूका की त्वरित रूप से पता तलाश किये जाने हेतु निर्देशन में निरीक्षक जे0 आर0 कुर्रे थाना प्रभारी थाना कुम्हारी,  सउनि अजय.सिंह, पेट्रोलिंग आरक्षक 283 कविन्द्र साहू आरक्षक 1682 विनेश शर्मा द्वारा चोरी हुये घटना स्थल पर संघन पतासाजी एवं सीसीटीव्ही फूटेज चेक किया घटना दिनांक को वाहन टाटा एस दिखा जो मुखबीर की सूचना पर टाटा एस वाहन को अकोला खारून नदी पुलिया के पास आरोपीयो का पता चलने से पकडे जो टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी 04 जेसी 3097 में चालक 1. सुशील सोनी निवासी रायपुर और वाहन में बैठे 2. शैलेन्द्र कुमार ध्रुव उर्फ गब्बर निवासी रायपुर 3. राजू यादव निवासी रायपुर 4. लक्ष्मीकांत नेताम निवासी कांकेर 5. रामप्रसाद मरावी निवासी मण्डला मध्यप्रदेश के मय वाहन के साथ पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर घटना.
Kumhari Police :  दिनांक को रात्रि 01.30 बजे विजय मिल कपनी कपसदा का दीवार कुदकर अंदर गोदाम से हैमर मशीन का पार्टस चोरी करना स्वीकार किये जिसे 6. कमल दास कुर्रे निवासी रायपुर के सहयोग से उडिया कबाडी 6 लाईन रोड मेंटल पार्क उरला रायपुर में 7. राकेश कुमार पासवान निवासी रायपुर के पास बेचने बताने पर आरोपी कबाडी राकेश पासवान के पास से चोरी गये मशरूका हैमर मशीन पार्टस एवं घटना में प्रयुक्त टाटा एस गाडी तथा कटर हैक्सा ब्लेड, दिवाल चडने वाला रस्सी जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत् से दिनांक 27अप्रैल को गिरफतार किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU