CG Dhamtari Breaking : छत्तीसगढ़ में पहली बार होगा ऐसा काम, साहू समाज की यह डॉक्टर बेटी बनेगी जैन साध्वी
CG Dhamtari Breaking :धमतरी। छत्तीसगढ़ में पहली बार साहू समाज की बेटी जैन साध्वी बनने जा रही है. धमतरी जिले के ग्राम सांकरा की रहने वाली मनीषा साहू 28 नवंबर को रायपुर में दीक्षा ग्रहण कर परहेज की राह पर चलने लगेंगी.

CG Dhamtari Breaking :डॉक्टर की पढ़ाई कर चुकी बेटी के इस कदम से साहू समाज के लोग अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहे हैं. .
दरअसल मनीषा साहू ने लॉकडाउन के दौरान किले में रहकर बी फार्मा की पढ़ाई की है। बनना चाहता था।

गौरतलब है कि मनीषा एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती हैं, पिता राइस मिल के साथ-साथ और भी कई कारोबार करते हैं…. मनीषा के पिता मिथलेश साहू का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को इस रास्ते पर न जाने के लिए बहुत समझाया।
उन्हें बताया कि यह रास्ता बहुत कठिन है और भूखे-प्यासे रहकर साधना करनी पड़ती है. बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनकी बेटी धर्म के रास्ते पर जा रही है, इसलिए उन्हें उनका साथ देना पड़ा।

Also read :https://jandhara24.com/news/125873/twitter-once-again-laid-off-50-employees/
वहीं इस मामले में मनीषा साहू का कहना है कि उन्होंने जैन दर्शन को बहुत करीब से समझ लिया है, जिससे उनकी इसमें रुचि बढ़ गई है….और काफी सोच-विचार के बाद ही उन्होंने जैन साध्वी बनने का फैसला किया है…

. बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही पूरी हुई…और उनका सपना डॉक्टर बनने का था। उन्होंने कहा कि पहले तो परिवार के लोग इस रास्ते पर जाने के लिए राजी नहीं थे… लेकिन अंत में परिवार और समाज का सहयोग मिला है.