CG Crime दो लुटेरे गिरफ्तार , शौक के लिए करते थे लूट

CG Crime

रमेश गुप्ता

CG Crime दो लुटेरे गिरफ्तार , शौक के लिए करते थे लूट

CG Crime भिलाई.. जामुल क्षेत्र में हुई लूट के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूटे गए सम्मान के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है l पकड़े गए लुटेरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शौक के लिए लूट चोरी किया करते थे l

CG Crime जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि नवप्रीत कौर उम्र 37 साल हाऊसिंग बोर्ड निवासी अपनी जेठानी कमलजीत सैनी के साथ करीबन शाम 05.40 बजें हाऊसिंग बोर्ड नागसेन स्कूल के सामने घुमर कपडे की दुकान जा रही थी कि KGN आटो रिपेयर शाप के सामने, नागसेन स्कूल जाने वाले रास्तें पहुंचे थे कि पीछे से एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर में दो अज्ञात व्यक्ति आए पर्स छीन कर भाग गए महिला ने बताया कि पर्स के अंदर iPhone कंपनी का मोबाईल जिसमें Airtel कंपनी का सीम एवं नगदी 5,000 रूपयें था नवप्रीत कौर प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 365/2022, धारा 392 भादविकायम कर विवेचना में लिया गया। तथा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खगाला गया !

CG Crime सीसीटीव्ही फुटेज में संदेहियों को पहचान कराकर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर क्षेत्र में घेराबंदी कर संदेहियो को पकड़ा गया जो आरोपी नीरज रंगारी उम्र 20 साल केम्प 01 पावर हाऊस 18 नं. रोड संग्राम चौक एवं एक अन्य अपचारी बालक को कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें अपचारी आलक मो.सा. हीरो होण्डा स्प्लेण्डर को 10-11 दिन पूर्व सेक्टर 2 क्षेत्र से चोरी कर अपने पास रखा था जो दिनांक घटना को थाना जामुल क्षेत्र में लूट करना स्वीकार किये ।

CG Crime उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक व्ही पी.चौबे, उप निरी जे डी दीवान आरक्षक जी सामुएल , आरक्षक अमित सिंह , आर. राधे यादव , आरक्षक गंभीर जाट की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU