CG Crime : कट्टे की नोक पर पटवारी के घर लूटपाट, सर्वेयर बनकर पहुंचे थे लुटेरे…

korba Crime :
CG Crime : बलौदाबाजार। जिले में एक पटवारी के घर पर फिल्मी अंदाज में लूटपाट की घटना सामने आई है। लुटेरों ने सर्वे करने के बहाने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय पटवारी की पत्नी घर पर अकेली थीं, जिससे लुटेरों ने फायदा उठाया।
CG Crime : बता दें कि एक पुरुष और एक महिला ने सर्वेयर बनकर घर में प्रवेश किया। जैसे ही वे अंदर आए, उन्होंने बंदूक और हथियार निकालकर पटवारी की पत्नी को धमकाया। इसके बाद उन्होंने आलमारी से करीब दो लाख रुपये के जेवर और 20 हजार रुपये नकद लूट लिए।
CG Crime : घटना के बाद पटवारी की पत्नी ने तुरंत अपने पति को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related News