दुर्ग, छत्तीसगढ़ | भिलाई से एक बार फिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी भवानी शंकर तिवारी का नया फर्जीवाड़ा सामने आया है। पहले से चाकूबाजी और हत्या के प्रयास जैसे 12 से ज्यादा गंभीर मामलों में लिप्त भवानी ने इस बार ग्रामीणों को शराब भट्टी खोलने का झांसा देकर लाखों की ठगी कर डाली।

जानकारी के मुताबिक, चरोदा बस्ती निवासी भवानी ने खुद को शराब विभाग से जुड़ा बताते हुए लोगों से संपर्क किया और एक महिला को फर्जी आबकारी अधिकारी के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने लोगों से कहा कि उनके भवन में सरकारी शराब दुकान (भट्टी) खुलवाई जाएगी, इसके लिए लाइसेंस और सेटिंग में रकम लगती है।
गांव-गांव घूमकर भवानी और उसका साथी फरीद ने ग्रामीणों और किसानों से करीब 10 लाख रुपए वसूले और बाद में फरार हो गए। अब तक 5 पीड़ितों ने पुरानी भिलाई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फरीद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी भवानी सिंह की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि भवानी पेशेवर ठग है और उसका लंबा आपराधिक इतिहास है। मामले की जांच के साथ अन्य पीड़ितों की पहचान भी की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर बताती है कि अपराधी किस तरह भोली-भाली जनता को ठगने के लिए नई स्कीमें लेकर सामने आते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी सरकारी योजना या लाइसेंस के नाम पर कोई भी लेनदेन करने से पहले संबंधित विभाग से पुष्टि जरूर करें।